Some 30 km from Sydney Olympic Park, where the Indian cricket team is in quarantine, local cricketers and football players survived a scare and fled after a light plane crashed into the sporting field at Cromer Park where they were playing on Saturday.Cricket and football matches were underway when the plane careened into the field, just missing a sporting shed where about a dozen people were gathered. The players ran helter-skelter on seeing the plane approaching.
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। भारतीय खिलाड़ी सिडनी के जिस होटल में ठहरे हैं शनिवार को उसके करीब एक प्लेन हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक होटल से करीब 30 किलोमीटर दूर एक प्लेन क्रैश हो गया जिसकी वजह से होटल में ठहरे लोगों के बीच डर का माहौल है।सिडनी के ओलंपिक पार्क होटल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ वहां के स्थानीय क्रिकेटर और साथ ही कुछ फुटबॉल भी ठहरे हैं। क्रोमर पार्क जहां प्लेन क्रैश होने की घटना की खबर है टीम के खिलाड़ी जो इस वक्त क्वारंटाइन में सभी के अंदर डर पैदा हो गया। वैसे जानकारी के मुताबिक डर सिर्फ खबर की जानकारी के मिलने के बाद पैदा हुआ था।
#IndvsAus2020 #Indianteamhotel #PlaneCrash